बलिया समाचार : चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया समाचार : चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

     

    बलिया:थाना खेजुरी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया  है.उल्लेखनिय है कि  पुलिस अधीक्षक  श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में में अपराध एवं अपराधियों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.02.2023 को थाना खेजुरी के उ0नि0 श्री राघवराम यादव मय फोर्स  द्वारा मुखबिरी सूचना द्वारा 01 नफर अभियुक्त1. संजय चौहान पुत्र निर्भय चौहान निवासी ग्राम मनियर टुकड़ा नंबर 2 थाना मनियर जनपद बलिया  को पटपर पुलिया ग्राम पटपर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल जिसमें नंबर प्लेट पर नंबर अंकित नहीं है बरामद किया गया  ।अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


    पंजीकृत अभियोग-

    1. मु0अ0सं0 28/2023 धारा 379 भादवि. व 411 भादवि. थाना खेजुरी जनपद बलिया


    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

    1. संजय चौहान पुत्र निर्भय चौहान निवासी ग्राम मनियर टुकड़ा नंबर 2 थाना मनियर जनपद बलिया ।


    बरामदगी का विवरण-

    1.  01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (UP60AQ 0240) 


    बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

    1. उ0नि0 श्री राघवराम यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया ।

    2. हे.का. विनोद यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया ।

    3. का0 प्रेमचन्द्र यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया ।

    4. का. मान सिंह थाना खेजुरी जनपद बलिया ।