BIG BREAKING NEWS : 50 लाख रूपये के 97 कछुओ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बलिया : आपरेसन वाइल्ड लाइफ के तहत रेसुब पोस्ट बलिया व जीआरपी बलिया की संयुक्त कार्यवाही में 50 लाख रूपये के सुंदरी प्रजाति के कछुआ की बरामदगी के साथ तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुँई है।
रविवार को रेसुब/पोस्ट/बलिया ASI लल्लनजी चौधरी व ASI रमेश चंद्र सिंह हमराह हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव , कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह ,कांस्टेबल संतोष कुमार पांडे ,कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव ,कांस्टेबल अनिल कुमार जीआरपी बलिया के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह साथ स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन बलिया पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक कि पूर्वी छोड़ के पास तीन व्यक्ति अपने पास दो दो बैग व झोला लिए हुए बैठे थे,जो हम लोगों को देखकर हड़बड़ा कर अपना बैग और झोला उठाकर स्टेशन से बाहर की तरफ जाने लगे कि बलिया रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड के पास ही बोलकर रोक लिया गया । जाने का कारण पूछा गया तो इधर उधर की बात करते हुए जाने को कहने लगे। संदेह होने पर झोले व बैग से बदबू आने पर बैग के बारे में पूछताछ किया गया तो बताएं कि इसमें कुछ कछुआ है ।
नाम पता पूछने पर अपना नाम वापी मंडल पुत्र शंकर मंडल निवासी अकरायपुर थाना हावड़ा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल उम्र 37 वर्ष, हेमंत पुत्र हिमांशु ग्राम बसवारी पोस्ट व थाना बसरवारी जिला अंबेडकरनगर उम्र 38 वर्ष, हेमंत प्रसाद दास पुत्र स्वर्गीय विमल दास ग्राम अगरपारा थाना खरोरा जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 65 वर्ष बताया। उक्त तीनों को अपराहन समय 15:15 बजे हिरासत में लिया गया। बाद अग्रिम कार्यवाही हेत राजकीय रेलवे पुलिस बलिया को सुपुर्द किया गया ।