Ballia Breaking : बदमाशों ने सरेराह युवक को मारी गोली,वाराणसी रेफ़र
बलिया,बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हैला और रजौली गांव के बार्डर एरिया पर बुधवार की शाम करीब 7 बजे साइकिल सवार युवक को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये। इस घटना से हडकंप मच गया,आनन-फानन में घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
सुचना के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहां गांव निवासी मनीष मिश्रा 22 वर्ष पुत्र गनेश मिश्रा(मुसन मिश्रा) सहतवार से जिम करने के पश्चात मेडिकल से दवाई लेकर साइकिल द्वारा घर जा रहा था। अभी वह कुम्हैला- रजौली मोड़ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार युवको ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
गोली लगने से घायल युवक का कहना है कि बाइक पर दो बदमाश सवार थे जिन्होंने मुझे पीछे से गोली मार दिया।पलिस मामले की जाँच कर रही है।