बलिया : बांसडीह के प्रथम विधायक की 35 वी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल,कार्यक्रम में सांसद,मंत्री,विधायक समेत अन्य VIP होंगे शामिल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह के प्रथम विधायक की 35 वी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल,कार्यक्रम में सांसद,मंत्री,विधायक समेत अन्य VIP होंगे शामिल

     

    बांसडीह,बलिया।स्थानीय विधान सभा बांसडीह सेन्ट्रल के प्रथम विधायक एवं इंटर कॉलेज के संस्थापक,अजीवन प्रबंधक एवं नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन स्वर्गीय ठाकुर बैजनाथ सिंह के पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को कस्बे के बांसडीह इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने की तैयारी जोरो जोरो से चल रही है।

    यह भी पढ़े -बलिया : आजादी के बाद इस विधानसभा के तीन बार रहे है ये विधायक

    सर्वदलिय श्रद्धांजलि सभा के आयोजनकर्ता स्वर्गीय विधायक ठाकुर बैजनाथ सिंह के पौत्र बांसडीह नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एव बांसडीह इंटर कालेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना जी ने सभी तैयारियों का जायजा स्वयं लिया एव अपने कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिया।

     इस सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त करेंगे वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एव विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रविंद्र कुशवाहा, एमएलसी रविशंकर सिंह,विधायक केतकी सिंह, विधायक उमाशंकर सिंह, विधायक मु जियाउद्दीन रिजवी,विधायक जयप्रकाश अंचल,पूर्व मंत्री रामगोबिंद चौधरी,पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी,पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव रहेंगे।इस कार्यक्रम में कई अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भोजपुरी स्टार गायक गोलू राजा,गायिका अमृता गौतम,गायक आशुतोष यादव शामिल होंगे।