बलिया : थाना दिवस पर लगी फरियादियो कि भीड़,12 मामलो में से मौके पर हुआ तीन का त्वरित निदान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : थाना दिवस पर लगी फरियादियो कि भीड़,12 मामलो में से मौके पर हुआ तीन का त्वरित निदान


     बांसडीह,बलिया।शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस दौरान समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ लगी रही।
    यह भी पढ़े- बलिया : झोलाझाप पशु चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद गाय हुई मरणासन्न,पशु पालक ने लगाई पुलिस से गुहार

    थाना समाधान दिवस पर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह एव अपराध निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुना। थाना दिवस पर क्षेत्र के कुल 12 मामले आए। जिसे अधिकारियो द्वारा सुना गया,त्वरित न्याय करते हुए कुल तीन मामले का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।सभी मामले राजस्व के रहे।अन्य मामले को राजस्व कर्मियों एव अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को समाधान हेतु निर्देशित किया गया।मौके पर कस्बा लेखपाल बसंत कुमार सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।