बलिया NEWS :बांसडीह पुलिस के अजीबोगरीब फरमान की अधिकार सेना ने किया निंदा,पुलिस ने पत्र जारी कर बताया पत्र को फर्जी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया NEWS :बांसडीह पुलिस के अजीबोगरीब फरमान की अधिकार सेना ने किया निंदा,पुलिस ने पत्र जारी कर बताया पत्र को फर्जी

     

    बलिया , बांसडीह पुलिस के अजीबोगरीब फरमान की निंदा करते हुए अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्षअमिताभ ठाकुर ने विडियो जारी कर कहा कि ....

    हमें बांसडीह चौकी का बताया गया एक अजीबोगरीब निर्देश पत्र प्राप्त हुआ है जो वहां के दुकानदारों को दिया गया बताया जाता है.इस निर्देश पत्र में कहा गया है कि सभी दुकानदार अपने दुकान पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे का बंदोबस्त करें अथवा रात में अपने दुकान पर स्वयं सोएं और अपने दुकान की निगरानी स्वयं करें. किसी प्रकार की चोरी की सूचना प्राप्त होने के बाद दुकानदार की जिम्मेदारी होगी और घटना घटित होने के बाद पुलिस द्वारा कोई मदद नहीं की जाएगी जाहिर सी बात है कि इस प्रकार का फरमान पूरी तरह से अनुचित ,आपत्तिजनक और प्रशासनिक व्यवस्था के पूर्णतया विपरीत है.

    मैंने इस संबंध में एसपी बलिया आरके नैयर से बात कर उन्हें प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है. 

    हालाँकि बलिया पुलिस ने तत्काल पत्र को संज्ञान लेते हुए वयानो को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के साथ ही फेक बता दिया .बताया कि SHO बांसडीह के अनुसार बांसडीह पुलिस द्वारा बड़े दुकानदारो को जागरूक करने हेतु कई बार मीटिंग कर तथा मौखिक रूप से दुकानों पर जाकर स्वय CCTV कैमरा लगवाने के लिया कहा गया तथा निर्गत पत्र जो वायरल हो रहा है उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है,जिसपर पुलिस का हस्ताक्षर एव मुहर लगा  ही नहीं है