बलिया: सड़क दुर्घटना में महिला कि दर्दनाक मृत्यु,एक घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: सड़क दुर्घटना में महिला कि दर्दनाक मृत्यु,एक घायल

     

    बांसडीह,बलिया।ई-रिक्शा और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।वही एक महिला घायल हो गईं। आनंद फानन में घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने तत्काल महिला को ई रिक्शे से निकाल सामूदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा,जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां एक महिला इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई वही दूसरी महिला का इलाज चल रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया .

    यह भी पढ़े -बलिया : हर्सोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जी कि जयंती

    प्राप्त सुचना के अनुसार मृतक चिंता देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी राजेश यादव निवासी उससा,बगहा थाना पकड़ी अपने भाई की शादी में शामिल होने अपने मायके हालपुर थाना बांसडीह आई थी।रविवार के दिन बांसडीह से एक महिला सुनीता देवी के साथ शादी का सामना खरीदारी कर  ईरिक्शा से हालपुर की तरफ जा रही थी अभी वह कस्बे के पांडेय के पोखरा पर पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गईं ।सोमवार को उसके भाई सनी यादव पुत्र काशीनाथ यादव का तिलक समारोह है वही इस घटना से खुशी का माहौल गमगीन हो गया।वही इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है, ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।