बलिया:बिजली बिल बकाए को लेकर बिजली विभाग कि टीम को उपभोक्ता ने रिवाल्वर दिखा धमकाया - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:बिजली बिल बकाए को लेकर बिजली विभाग कि टीम को उपभोक्ता ने रिवाल्वर दिखा धमकाया

     

    बांसडीह।बांसडीह-मनियर मुख्य मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक आवासीय मकान की बिजली बिल बकाए की धनराशि भुगतान नहीं करने पर विभाग द्वारा कनेक्शन विच्छेदन करने पर उपभोक्ता द्वारा बिजली विभाग टीम पर रिवाल्वर दिखाया गया,इस आरोप के साथ जेई ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने मांग किया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बिजली विभाग की टीम जेई आलमगीर के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के सामने वार्ड न तीन स्थित सलीम अंसारी के यहां बिजली विभाग की छानबीन कर रही थी।विद्युत बकाए की धनराशि को लेकर उपभोक्ता और बिजली विभाग के कर्मचारियों में तू तू मैं मैं होने लगी। जेई ने भुगतान नहीं होने की दशा में पोल से बिजली कनेक्सन विच्छेदन करने के दौरान उपभोक्ता से विवाद हो गया,आरोप है कि इसी बीच सलीम घर के अंदर गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकल जूनियर इंजीनियर आलमगीर सहित टीम को धमकाने लगा। मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिए। वहीं उपभोक्ता सलीम का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी घर बैठे मीटर की गलत रीडिंग भेजकर अधिक बिल वसूलते हैं जबकि मौके पर मीटर रीडिंग कम पाया गया, जबरिया हम से पैसे की मांग कर रहे थे।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया छानबीन जारी है।