बलिया : हर्सोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जी कि जयंती - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : हर्सोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जी कि जयंती

    बाँसडीह,बलिया।स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को गुरु रविदास महाराज का प्रकाशोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।नगर में जुलूस निकाल संत रविदास जी की मूर्ति के साथ भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में  वरिष्ठजनों व संगत ने गुरु रविदास जी की जीवनी पर रोशनी डाली। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास एक महान मानवता वादी और धर्म सुधारक संत थे।उन्होंने अपना जीवन जाति विहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया था।सुरक्षा व्यवस्था हेतु कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिसफोर्स भी जुलूस के साथ मौजूद रही।

    इस मौके पर राकेश मिश्रा,दीवान जी,अभिषेक मिश्रा, राजेश राम,अजय कुमार,कन्हैया राम,अखिलेश गुप्ता,संजय राम इत्यादि श्रद्धालु जुलूस में सेवा भाव से लगे रहे।