बलिया: CSC ई-गवर्नेस सर्विसेज में अब किसानो को मिलेगी सहूलियत,एक ही स्थान से कृषि उपकरण सहित अन्य सुविधाओ का लेंगे लाभ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: CSC ई-गवर्नेस सर्विसेज में अब किसानो को मिलेगी सहूलियत,एक ही स्थान से कृषि उपकरण सहित अन्य सुविधाओ का लेंगे लाभ

    बलिया।इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्वायत्त संस्था सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड  के द्वारा CSCeagri.in पोर्टल बेरुआरबारी ब्लाक स्तरीय वीएलई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन  ब्लॉक में ग्राम स्तरीय उद्यमियों को डिजिटल सेवाओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। 

    यह भी पढ़े -बलिया : इस नगर पंचायत में राज्यमंत्री का तहे दिल से "इस्तकबाल" की चल रही तैयारी

    कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे  के द्वारा ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) को बताया गया कि अब किसान को अपने लिए कृषि उपकरण खरीदने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से ही अपने लिए कृषि उपकरण की आर्डर कर सकते हैं। सीएससी केंद्र पर ही अब महिंद्रा ट्रैक्टर की बुकिंग भी उपलब्ध हो गई है। ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) किसान को महिंद्रा ट्रैक्टर की बुकिंग कर सकते है। सभी(VLE) को बताया गया जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की निर्देशन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों के बन रहे आयुष्मान भारत कार्ड में ओर तेजी लाने को कहा। 

    सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज केंद्र एवं राज्य सरकार से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं प्रदान करती है। ब्लॉक स्तर उद्यमी का प्रशिक्षण के दौरान आयुष्मान भारत की नई पोर्टल की जानकारी बारीकी से दिया गया, तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं, रेल टिकट , डीजीपे, आईएपी, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान आदि की सेवा एवं बेहतर ढंग से करके के लिए समझाया गया। 

    कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे ने कहा की डिजिटल सेवाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, दिव्यांग कौशल विकास आदि पर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें।कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर के मैनेजर पुलकित श्रीवास्तव,एवं निखिल सिंह सीएससी वी एल ई, राजू रंजन पांडेय, संतोष सिंह, सतेंद्र सिंह के साथ अन्य सीएससी संचालक भी मौजूद रहे