बलिया: मोती झील के ताल में उतराई मिली मोटरसाईकिल,सामने आई ये बात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: मोती झील के ताल में उतराई मिली मोटरसाईकिल,सामने आई ये बात

     

    बांसडीह ।कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को  दुहिमुसी मोतीझील दह ताल के पानी में  चोरी हुई बाइक उतराई मिली थी जिसे स्कूली बच्चों ने सुबह स्कूल जाते हुए पानी मे देखा। दह ताल में मोटरसाइकल मिलने कि सुचना पर मौके पर भीड़ लग गयी
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया।जानकारी के अनुसार केवटलिया कला से पिछले नौ जनवरी को घर से बाईक चोरी हुई थी,जिसका नम्बर UP 60F 9806 है। बाइक को ठीक नौ दिन बाद मोतीझील से बरामद होने पर पुलिस तहकीकात में जुट गई।कोतवाल बाँसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र नाथा प्रसाद निवासी केवटलिया कला की बाईक बीते 9 जनवरी को रात्रि में घर से चोरी हुई थी। उस समय राहुल कुमार अपनी नौकरी आइटीबीपी में थे, बाइक चोरी की सूचना पर वो घर छुट्टी पर घर आए थे। पुलिस मामले की जांच की कर रही है।