बलिया :बोलेरो गाड़ी से सहित साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,बोलेरो सीज
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बोलेरो गाड़ी से 60 पेटी में कुल 518.40 लीटर(कीमती लगभग 3.5 लाख रु0) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है,स्थानीय पुलिस ने बुधवार को तस्करी कर बिहार प्रदेश जा रहे अवैध शराब को वाहन सहित जब्त कर लिया वही पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाहन छोड़ भागने में सफल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के बघौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पुलिस को देखकर राजपुर-सेरिया मार्ग की तरफ मुड़ गई।पुलिस ने वाहन का पीछा करने पर वाहन चालक सुनसान स्थान पर वाहन छोड़ फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन की जांच के दौरान तलासी लेने पर 60 पेटी शराब बरामद किया गया।जिसमे 10पेटी रफलेश रम,33पेटी 8पीएम,17पेटी आफिसर्स चॉइस,कुल 60 पेटी शराब बरामद किया गया जो की लगभग 518 लीटर है।जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े-बलिया :जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही अवैध वसूली धांधली के खिलाफ धरना
फरार/वांछित अभियुक्तगणों का नाम व पता-
1. अमित कुमार झाँ अनुज्ञापी रिटेल शाप नेम (26620) बख्तावर गंज
2. प्रशान्त सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी हरदेवसिंह डेरा शिवपुर दियर नम्बरी थाना कोतवाली बलिया
बरामदगी-
1. 10 पेटी रफलेस रम
2. 33 पेटी 8PM,
3.17 पेटी आफीसर्स च्वाइस
कुल = 60 पेटी में 2880 पैकेट कुल 518.40 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (कीमती लगभग 3.5 लाख रुपये)
4. 01 अदद बोलेरो नम्बर UP 60 AF 7070
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 29/23 धारा 60(1)/72 EX ACT थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया
2. उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला थाना बांसडीह जनपद बलिया
3. का0 सतीश कुमार थाना बांसडीह जनपद बलिया
4. का0 धीरज मौर्या थाना बांसडीह जनपद बलिया
5. का0 पंकज यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया
6. का0 सर्वेश पाण्डेय थाना बांसडीह जनपद बलिया