बलिया:घर में घुसकर चोरी करने वाला गिरफ्तार,घटना को पुलिस ने 24 घण्टे में किया पर्दाफाश,चोरी के सामान बरामद,
बलिया:थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना का मात्र 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण, चोर को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.01.2023 को थाना सहतवार पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वे अपने नीजी कार्य से दिल्ली गये थे घर पर कोई नही था, लगभग 20 दिन बाद दिल्ली से वापस घर आने पर देखा कि उनके घर का ताला टूटा था और घर से घरेलू सामान गैस सिलेन्डर, बर्तन, साड़ी आदि नही थे जिन्हे चोरी कर लिया गया था । इस सूचना पर तत्काल सहतवार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मात्र 24 घंटे के भीतर ही आज दिनांक 14.01.2023 को घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व चोरी गये सामान की सकुशल बरामदगी की गयी है ।
उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए सूचना के 24 घण्टे के भीतर ही आज दिनांक 14.01.23 को घटना कारित करने वाले *अभियुक्त अनिल कुमार गुप्ता पुत्र जंगबहादुर गुप्ता निवासी वार्ड नं009 कस्बा व थाना सहतवार बलिया* को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी किये गये सामान (बडी परात-01, छोटी परात-01, किस्ती-01 थाली -06, लोटा-01, गिलास-01, टीवी LG कम्पनी-01, साडी- 01, लहँगा-01, गैस सिलेण्डर- 02) बरामद किया गया । बरामदगी के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 09/23 धारा 457/380 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि)
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. अनिल कुमार गुप्ता पुत्र जंगबहादुर गुप्ता निवासी वार्ड नं0- 09 कस्बा व थाना सहतवार बलिया
*प्रकाश में आया अभियुक्त-*
1. पिन्टू गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी वार्ड नं02 नई बाजार सहतवार थाना सहतवार बलिया
*बरामदगीः-*
1. बड़ी परात-01
2. छोटी परात-01
3. किस्ती-01
4. थाली -06
5. लोटा-01
6. गिलास-01
7. टीवी LG कम्पनी-01
8. साडी- 01
9. लहँगा-01
10. गैस सिलेण्डर- 02
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 अखिलेश नरायण सिंह थाना सहतवार, बलिया
2. का0 गिरीशचन्द्र यादव थाना सहतवार, बलिया
3. का0 संदीप पटेल थाना सहतवार, बलिया
4. चलाक का0 दुर्गेश पटेल थाना सहतवार, बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*