बलिया:बाहर से दवा लिखने की मिली शिकायत तो खैर नहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे CMO - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:बाहर से दवा लिखने की मिली शिकायत तो खैर नहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे CMO


    सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर रविवार की दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी जयंत कुमार ने पहुँच औचक निरीक्षण किया। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सीएचसी सिकंदरपुर पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हो चुका है। जिसके लिये मैं यहाँ के डॉक्टरों व पैरामीडिकल स्टाफ को बधाई भी दिए। वही जनरेटर न चलने की सवाल पर कहा कि जनरेटर पुराना है बहुत जल्द नए जनरेटर की ब्यवस्था कर दी जाएगी। वही चिकित्सको को बाहर से दवा न लिखने की सख्त हिदायत दी व अगर बाहर से दवा लिखने की अगर शिकायत मिलती है तो उसकी जांच करा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही। 

    यह भी देखे -BALLIA NEWS : नगरा पुलिस ने नाजायज तमंचा रखने के जुर्म में एक को भेजा जेल

    पत्रकारों द्वारा जब पूर्व के दिनों में हॉस्पिटल की एक डॉक्टर द्वारा अपने घर पर प्रसव कराने व उसके बाद जच्चा की मौत होने के बाद अभी क्या कार्यवाही चल रही है पूछा गया तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा जांच टीम गठित की गयी है। जांच टीम द्वारा जांच कर अपना रिपोर्ट देने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद सीएमओ मेले के लिये निकल गए। इस मौके पर अधीक्षक व्यास कुमार, चिकित्सक मुख्तार यादव, निरज कुमार, अभिषेक राय, के साथ सभी हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद रहे।

    देखे VIDEO -