BREAKING NEWS : झाड़ियो में मिला नवाजत शिशु,हडकम्प - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BREAKING NEWS : झाड़ियो में मिला नवाजत शिशु,हडकम्प


    बांसडीह। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर में सड़क के किनारे लगी झाड़ियों में एक नवजात शिशु लावारिश  मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चा फेके जाने की सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना  प्रभारी निरीक्षक बांसडीह को दी।मौके पर पहुँचे प्रभारी पंकज सिंह ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से सूचना दी। जिस पर चाइल्ड लाइन केयर सेंटर के सदस्यों ने बच्चे को अपने सुपर्दगी मे लिया। बताया जा रहा है कि नवाजत को किसी ने झाड़ियो में रख दिया था ,शिशु के रोने कि आवाज से रह चलते लोगो का ध्यान पड़ा,लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि नवाजत शिशु स्वस्थ हालत में है।
     नवजात को गांव के ही मानती देवी पत्नी पंचदेव राजभर ने झाड़ियो से निकल अपने गोद में सुरक्षित रख लिया था। मानती देवी ने प्रशासन से शिशु को गोद लेने की इक्षा जाहिर की परन्तु सीडब्लूसी की बाध्यताओं के वजह से  नवजात  बच्चा  चाइल्ड लाइन केयर सेंटर बलिया को सुपुर्द किया गया।  चाइल्डलाइन की टीम ने नवाजत को उचित इलाज के लिए अपने साथ लेकर चली गयी।नवजात को किसने झाड़ियो में रखा है इसके बारे अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, प्रभारी कोतवाल पंकज सिंह मामले कि जाँच कर रहे है । नवजात बच्चा मिलने से क्षेत्र में अलग-अलग बातों की चर्चा हो रहा है।