बलिया : उपजाऊ जमीन कटान कि चपेट में ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुचे - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : उपजाऊ जमीन कटान कि चपेट में ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुचे

    कटान कैसे रुके इसके लिए आस्था का भी लोग लिए शरण किया पूजा पाठ,

     पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी मौके पर पहुंचे 

     पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने  जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता किया

     बांसडीह - इस बारिश भले ही ना के बराबर हुई।लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां उफान पर रहीं।ऐसे में बांसडीह तहसील क्षेत्र के रामपुर नंबरी इलाका को घाघरा नदी आगोश में ले रही है।वजह कि जलस्तर जब से कम हुआ तब उपजाऊ मिट्टी कटान की जद में गया है। किसानों के लगभग सैकड़ो एकड़ उपजाऊ मिट्टी कटान की जद में है।जहां सूचना मिलते ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मौके पर जा पहुंचे।इतना ही नही आस्था में विश्वास कर लोगों ने दो दिन पहले पूजा पाठ किया,ताकि कटान रुक सके।

    बांसडीह तहसील क्षेत्र के सरयू नदी ( घाघरा ) के उपजाऊ जमीन की कटान से अब लोग दहशत में गए हैं। दो दिन पहले पूजा अर्चन भी हुआ। जिससे कटान रुक सके। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मंगलवार को पहुंचकर लोगों से हाल चाल लिया। और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से बात की इस पर जिलाधिकारी ने आश्वशन दिया कि गाँव को बचाने के लिये और कटान रोकने के लिये जो भी होगा किया जाएगा।गाँव को बचाया जाएगा।