बलिया : बांसडीह में आयोजित हुआ डिंपल यादव की जीत पर विजय यात्रा एव सपा कार्यकर्ता सम्मेलन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में आयोजित हुआ डिंपल यादव की जीत पर विजय यात्रा एव सपा कार्यकर्ता सम्मेलन

    बांसडीह,बलिया।प्रदेश के मैनपुरी में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पत्नी श्रीमती डिंपल यादव के प्रचंड विजय होने के बाद बांसडीह चौराहे के पास सोमवार को समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा एव कार्यकता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व नगर में विजय यात्रा निकाली गई।जिसमे नगर के सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया।विजय यात्रा पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार सिंह के निवास से कस्बा भ्रमण करते हुए सभास्थल कचहरी पहुच समाप्त हुआ। सम्मेलन के आयोजक पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियोमंहगाई, बेरोजगारी, व अपराध को लेकर जमकर प्रहार किया।सम्मेलन में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव  ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं ,महिलाओं के साथ ही आमजन कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ गया हैं जिससे किसान, व्यापारी, युवा व अन्य लोग परेशान हैं। सरकार की योजनाओं का बुरा हाल है क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ गांवों की सड़कें बदहाल हैं, स्कूल के बच्चों को किताब, स्वेटर नहीं मिला हैं तथा एमडीएम का खाना भी नही बन रहा हैं। 

    पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा की  प्रदेश में लगातार महिलाओ के उपर हो रही अमानवीय अत्याचार से आमलोग भयभीत हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं। किसानों के साथ ही आमलोग भ्रष्ट्राचार व लूट खसोट से परेशान व आजिज हैं। नगर में सरकार की योजनाओं का कोई भी लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है। नगर स्थित कांशीराम आवास परिसर में आमलोग महीनों से पानी, बिजली के लिए तरस रहे हैं।सड़क,नालिया,जलजमाव इत्यादि समस्यायों से लोग ग्रसित है,छोटी छोटी समस्यायों का निदान नगर कि सत्ता पर बैठे लोग नहीं कर सके. 2017 के बाद नगर कि स्थिति बद से बदतर हो गयी है।मेरे द्वारा 72 सीटर शौचालय का निर्माण मेरे चेयरमैन काल में मैंने कराया मेरे द्वारा किये गए कार्य को अपने कार्यकाल में उद्घाटन कर अपना नाम दिया गया। भ्रष्टाचार इतना कि रात को लगी नाली कि पाटिया सुबह तक नहीं चल पाती है और टूट जाती है।कुछ विरोधी मुझ पर फब्तिया कसते है लेकिन मेरे द्वारा किसी को भी कभी अपशब्द नहीं कहा गया है,मेरा परिवार सबको सम्मान देने में विश्वास करता है



    सभा के अन्त में पूर्व चेयरमैन ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आये सभी आगंतुको  का आभार प्रकट करते हुए निकाय चुनाव के लिए आशीर्वाद माँगा और कहा कि मेरा पूरा जीवन आप सभी के लिए समर्पित था है और रहेगा।  संस्कृति कार्यक्रम में रिया राय सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दिया।सम्मेलन में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह, रंजय सिंह, हरेंद्र गिरी, संतोष सिंह, अनिल यादव, काली मिश्रा, हरेराम तिवारी, शुभम सिंह, मनोज तिवारी,गजेन्द्र पटेल, दरोगा पटेल,जितेंद्र ठाकुर इत्यादि थे