बलिया: 225 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार,एक फ़रार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: 225 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार,एक फ़रार

    रेवती,बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.12.2022 को थाना रेवती के उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स द्वारा मुखबीरी सूचना पर बुझावन बाबा स्थान बहदग्राम भाखर से आठ जरिकेन मे कुल 150 लीटर कच्ची नाजायज अपमिश्रित शराब व एक झोले मे नौसादर 500 ग्राम फिटकिरी 500 ग्राम यूरिया व नमक  के साथ 01 अभियुक्त सिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया।

    यह भी देखे-बलिया: कप्तान ने किया इस थाने का निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

      इसी अभियान के क्रम में एक अन्य मुखबीरी सूचना पर रेवती पुलिस द्वारा वार्ड नं0 10 कस्बा रेवती मे बुढऊ बाबा स्थान से दौरान मोटर साईकिल पर बिहार बेचने हेतु ले जाते समय 01 बोरे मे 75 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा अभियुक्त अभय पासवान पुत्र शिवमुनी पासवान निवासी कोलेन पाण्डेय का टोला बहदग्राम भाखर थाना रेवती जनपद बलिया मौके पर मोटरसाइकिल छोडकर फरार हो गया ।

    उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रेवती पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

    पंजीकृत अभियोग-

    1. मु0अ0सं0 398/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि0 बनाम सिन्टू यादव थाना रेवती बलिया ।

    2.मु0अ0स0- 397 /22 धारा 60(1) ,63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अभय पासवान थाना रेवती बलिया 

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

      1. सिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया थाना रेवती जनपद बलिया ।

    फरार अभियुक्त- 

     1. अभय पासवान पुत्र शिवमुनी पासवान निवासी कोलेन पाण्डेय का टोला बहदग्राम भाखर थाना रेवती जनपद बलिया ।

    बरामदगी का विवरण-

    1. कुल 225 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकिरी, 900 ग्राम यूरिया व नमक ।

    2. 01 अदद मोटर साइकिल ।

    बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

    1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स थाना रेवती मय हमराह फोर्स थाना रेवती बलिया ।