बलिया : गांवों को सरयू नदी के कटान से बचाने के लिए एसडीएम को सौंपा पत्रक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : गांवों को सरयू नदी के कटान से बचाने के लिए एसडीएम को सौंपा पत्रक


     बांसडीह। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को रामपुर नम्बरी और रेगहा,चितविसाव सहित अन्य गांवों को सरयू नदी के कटान से बचाने के लिए स्थानीय तहसील परिषर में सैकड़ों के संख्या ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात एसडीएम राजेश गुप्ता को पत्रक सौंपा तत्काल प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कर कटान रोकने के लिए मदद की मांग किया। 

    पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि सरयू नदी पर कटान को रोकने के लिए पक्ष व विपक्ष द्वारा आज तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया गया। जिससे कितने गांवों की पहचान समाप्ति के कगार पर है। श्री सिंह ने कहा कि  वर्तमान समय में उपरोक्त गाँव सरयू के कटान के वजह से अपने आखिरी अस्तित्व  के कगार पर है,प्रशाशन कि लापरवाही से ये गाव एव गाँव के लोग बदहाल स्थिति में है,उन्होंने कहा कि जब तक कटान के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं होती तब तक चुप नही बैठेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, गायत्री यादव, अखिलेश सिंह,राजेंद्र सिंह, राजधारी यादव,अभिषेक सिंह, चंद्रमा यादव,नंदलाल यादव इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित रहे।