बलिया : युवा पीढ़ी सरदार पटेल से प्रेरणा ले-रामजी सिंह
बाँसडीह,बलिया I भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को भाजपा बाँसडीह मंडल के तत्वाधान में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पर मरीजो में फल वितरण किया।इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे बतौर अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार पटेल का आजादी के संघर्ष में अमूल्य योगदान है।श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी सरदार पटेल से प्रेरणा ले और उनके दिखाये गये रास्ते पर चले।मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर निखलेश पांडेय,चन्द्रबली वर्मा,रंजना सिंह,पूनम गुप्ता,नवीन सिंह,जगत सिंह,दुर्गेश मिश्रा,गोपाल जी गुप्ता,तेजबहादुर रावत,बबलू सिंह,बलिराम साहनी,अरुण पांडेय,रणवीर सिंह,अनिल वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री विवेक कुमार गुप्ता ने किया।