बलिया : महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
बाँसडीह, बलिया।छठ पूजा का चार दिवसीय त्योहार नहाय खाय,खरना,अस्ताचल सूर्य के अर्घ्य साथ शुरू होकर सोमवार को उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही समाप्त हो गया। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ब्रती महिला पुरुषों ने बहुत धूमधाम से इस त्योहार मनाया। क्षेत्र के सभी छठ पूजा के घाटों पर नगर पंचायत द्वारा समुचित प्रकाश व्यवस्था किया गया था।
यह भी पढ़े-बलिया : युवा पीढ़ी सरदार पटेल से प्रेरणा ले-रामजी सिंह
सभी समाजसेवी भी घाटों पर जमे रहे।कस्बे के प्रमुख पंडित श्री सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह त्यौहार सूर्य षष्ठी, छठ, छठ पर्व, दल पूजा, प्रतिहार और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है और यह त्यौहार भगवान सूर्य को समर्पित है। वेदों में सूर्य देव ऊर्जा और जीवन शक्ति के देवता माने गए है। महिलाएं छठ के दौरान कठोर उपवास रखती हैं और अपने परिवार और बच्चों की भलाई, समृद्धि और प्रगति के लिए भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना करती हैं।वे भगवान सूर्य और छठी मैया को अर्घ्य भी देते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रही।वही कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह,चौकी इंचार्ज पंकज सिंह विसेन के साथ चक्रमण करते रहे।