Ballia: अराजकतत्वो ने लगाई आग ,धू धू जला यज्ञशाला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia: अराजकतत्वो ने लगाई आग ,धू धू जला यज्ञशाला

     

    बाँसडीह,बलिया।धार्मिक आस्था से अराजकतत्वों ने खिलावाड़ करते हुए यज्ञशाला को ही आग के हवाले कर दिया।आनन फानन में लोगो की ततपरता से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग ने यज्ञशाला को अपनी आगोश में ले लिया था।



    सोमवार कोस्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार स्थित माँ जगद्धात्री भावनी मन्दिर के सामने छह माह पूर्व में हुए शतचंडी यज्ञ का यज्ञशाला स्थित है।इसी यज्ञशाला को मंगलवार की दोपहर में किसी अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया।आग की ऊंची लपटों ने यज्ञशाला को अपने आगोश में ले लिया।यज्ञशाला के समीप ही कई आवासीय मकान है जिसमे लोग रहते है। गनीमत यह रही कि सभी लोग छठ पूजा करके घर पर ही थे तत्काल लोगो की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इस घटना में यज्ञशाला का उपरी हिस्सा जलकर राख हो गया.