BALLIA : बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले सात लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
बांसडीह,बलिया ।त्योहारों के मद्देनजर शासन से निर्देश है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी डालने से पहले हकीकत जान लें,नही तो जेल की हवा खानी पड़ेगी।क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह बलिया पुलिस चौकन्ना है। बांसडीह कोतवाल ने ऐसे लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई भी कर दिया है।बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले सात लोगो पर पुलिस ने कार्यवाही कर बता दिया है कि बेवजह कोई भी किसी प्रकार का अफ़वाह नही फैलाये।
बता दें कि बच्चा चोरी होने की खबरे लगातार पुलिस को परेशान कर रही थी।ये अफवाह फैलने से लोगों को भय व्याप्त हो गया।जिससे बच्चों को स्कूल तक भेजने में अभिभावक पूरी तरह से मना कर दिये। ऐसे में अफवाह फैलाने वाले को पुलिस प्रशासन ने ट्रेस करना शुरू कर दिया। बांसडीह कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कहीं भी बच्चा चोरी का कोई मामला नही है। बल्कि इस तरह के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने निगरानी रखी।कुछ दिन पहले ही मैरीटार गाँव मे बिहार से आये एक युवक के साथ बच्चा चोरी की अफवाह में मारपीट की गई थी।मौके पर पहुची पुलिस के जांच के बाद में मामला दूसरा निकला।अफ़वाह फैलाने के कारण के मेरीटार गांव के सात लोगों को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर दिया गया।यह कार्यवाही इस लिए की गई कि अफवाह फैलाने वालों में डर बने। कोतवाल ने कहा कि कानून से मजाक बर्दास्त नही किया जायेगा। त्योहार का समय चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में किसी भी विवाद को बढ़ावा न दिया जाय। शांति कायम रखने में सहयोग अपेक्षित है। गलत कार्य में लिप्त कोई भी होगा उसे बख्शा नही जायेगा।