बाँसडीह,बलिया। कस्बे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम-धाम से मनाई गयी। नगर के सभी शिक्षण संस्थाओं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय निजी प्रतिष्ठानो में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन किया गया। तहसील में उप जिलाधिकारी राजेश गुप्ता,नगर पंचायत बाँसडीह में अध्यक्ष रेनू सिंह ने, कोतवाली परिषर में कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस चौकी में चौकीइंचार्ज रामाशंकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।वही बड़ी बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर के प्रमुख समाजसेवी राकेश मिश्र एव उनकी टीम द्वारा माल्यर्पण कर गाँधी जी के आदर्शों को आत्मशात करने बात कही।श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि देश गांधीजी के योगदान को सदियों तक याद रखेगा उनके आदर्श, अहिंसा का पाठ, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ने देश को अंग्रेजो के सामने एक मजबूत संकल्प के तौर पर प्रदर्शित किया।इस मौके पर बिजेंद्र पाण्डेय मुखिया जी,पूर्व सभासद अवनीश पाण्डेय,सभासद राजेश तुरहा,पूर्व सभासद श्रवण पाण्डेय,मनबोध राजभर,राजू गुप्ता, शमसुल हक अंसारी, सनोज शर्मा,मंजी गोंड, ज्ञानू राजभर, अमन पाण्डेय,सनोज शर्मा,उमाकांत पाण्डेय,मुन्ना पाण्डेय,जितेन्द्र तुरहा,संतोष पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।