हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली गई ऐतिहासिक जागरूकता रैली
बाँसडीह।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शुक्रवार के दिन बाँसडीह इंटर कालेज के छात्र -छत्राओ ने नगर में जागरूकता रैली निकाली।रैली का शुभारंभ इंटर कालेज बाँसडीह परिसर से किया गया।
जागरूकता रैली को बाँसडीह इंटर कालेज के प्रबंधक व पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना जी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय,कोतवाली, बाँसडीह सप्त ऋषिद्वार होते हुए अम्बेडकर तिराहा पर होते हुए पुनः रैली वापस इंटर कालेज परिसर में जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान ब्लाक स्थित सेनानी स्मारक,स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित रामदहिंन ओझा, बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर कालेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना जी, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल पाण्डेय,कोतवाल राजीव मिश्रा ने पुष्प अर्पित करते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वही रैली में छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय, बन्दे मातरम की जयकारे लगाते रहे।इस दौरान रैली में दीप्तमान सिंह राहुल,अवनीश मिश्रा, शिवजी पाण्डेय,नीतीश पाण्डेय,प्रतुल ओझा,नीतीश पाण्डेय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।