बलिया BREAKING:एक हजार लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया BREAKING:एक हजार लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार


      पुलिस  अधीक्षक  राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक पिकअप पर सहित  तस्करी हेतु ले जा रहे कुल 50 पेटी अर्जीनिया 5000 शीशी में कुल 1000 लीटर अवैध शराब  बरामद, 02 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार ।


    यह भी पढ़े-बलिया ब्रेकिंग न्यूज : बिजली के करेंट से बच्ची कि मौत

    उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.07.2022 को प्र0नि0 कोतवाली श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर तस्करी हेतु ले जा रहे 02 अभियुक्तों 1. बाबूजान अंसारी पुत्र मनान अंसारी निवासी निधरिया थाना फेफना जनपद बलिया 2. हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामेश्वर श्रीवास्तव निवासी बहादुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को माल्देपुर के पास से समय करीब  सुबह 19.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 50 पेटी अर्जेनियमा बरामद हुई, प्रत्येक पेटी में 100 शीशीयां थी, प्रत्येक शीशी 200 ML की, कुल 5000 शीशियां प्रत्येक 200 ML की पायी गयी,  कुल 1000 लीटर  अवैध शराब बरामद हुयी । 

    पूछताछ विवरणः-  अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि अर्जेनिया की बिक्री हम लोग अवैध शराब के रूप में करते हैं इस अर्जिनिया को हम  लोग झारखण्ड से लाते हैं जो कि सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाती है, तथा इसे यहां लाकर महंगी दामों पर बेचते हैं । चूंकि इसकी तीव्रता ज्यादा होती है तो लोगो को नशा अधिक होता है और इसकी मांग भी अधिक रहती है । जिससे हम लोगो को मुनाफा ज्यादा होता है । इस अर्जिनिया शराब को ही बेचकर मुनाफे से प्राप्त रूपयों से हमने ये पिकअप खरीदी है । इस अवैध शराब पर जो लेवल अर्जिनिया का लगा हुआ है हम लोग जहां से लेकर आते हैं वहीं से इसपर फर्जी लेवल लगा दिया जाता है जिससे देखनें में यह दवा के रूप में लगे और पकड़े न जाये ।  उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

    पंजीकृत अभियोगः-

    1. मु0अ0स0- 372/2022 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 18A/27 औषधि और प्रसाधन अधिनियम व धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली, बलिया ।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

    1. बाबूजान अंसारी पुत्र मनान अंसारी निवासी निधरिया थाना फेफना, बलिया

    2. हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामेश्वर श्रीवास्तव निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली, बलिया

    फरार अभियुक्त-

    1. मुकेश बिन्द पुत्र दीनानाथ बिन्द निवासी गोविन्दपुर थाना गड़वार, बलिया

    गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समयः-

    स्थानः- माल्देपुर मोड़ के पास, दिनांकः- 21.07.2022, समयः- 19.55 बजे

    बरामदगी का विवरण:-

    1. कुल 50 पेटी URGINIA Tincture ip 66, 200 ML, (प्रत्येक पेटी में 100 शीशी, प्रत्येक शीशी 200 ML की, कुल 5000 शीशी में कुल 1000 लीटर अर्जिनिया शराब बरामद ।)

    2. 01 अदद पिकअप नं0 UP-60 T-8990  

    बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-

    1. निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली, बलिया

    2. का0 मधुकर उपाध्याय थाना कोतवाली, बलिया

    3. का0 बृजेश यादव थाना कोतवाली, बलिया

    4. का0 गौतम कुमार थाना कोतवाली, बलिया

    5. आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार साव क्षेत्र एस सदर बलिया

    6. आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान क्षेत्र-2 रसड़ा बलिया

    7. का0 अनिल सिंह थाना कोतवाली, बलिया

    8. प्रधान आरक्षी अर्जुन सिंह, आबकारी बलिया

    9. आरक्षी प्रवीण सिंह, आबकारी बलिया