BREAKING NEWS :तहसीलदार के वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BREAKING NEWS :तहसीलदार के वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

     

       मृतक कि फ़ाइल फोटो

    बांसडीह। बांसडीह तहसील में कार्यरत तहसीलदार के  वाहन चालक की रविवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फ़रार हो गया।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया साथ पुलिस बल वाहन सहित चालक को पकड़ने के लिये रात भर दबिश देती रही।

    यह भी पढ़े - बलिया समाचार : शिकायत के बावजूद भी नही हुवा सड़क मरम्मत का कार्य

     सूचना के अनुसार मनियर कस्बा निवासी 45 वषींय भारद्वाज वर्मा  रात करीब दस बजे तहसील से सौ मीटर की दूरी पर बांसडीह चौराहे के पास किसी दुकान से सामान लेने के लिए जा रहे थे इस दौरान बाइक खड़ी करते हुए बाइक समेत सड़क के किनारे गिर पड़े उसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक से गिरने से सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना पर पहुंचे कोतवाल राजीव मिश्र ने  एम्बुलेंस से पीएचसी  पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया । मृतक भारद्वाज वर्मा को दो बेटा वो दो बेटी हैं।  चालक के निधन से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसडीएम दीपशिखा सिंह, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार अंजू यादव व तहसील कमिंयों ने भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।