बलिया ब्रेकिंग न्यूज : बिजली के करेंट से बच्ची कि मौत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया ब्रेकिंग न्यूज : बिजली के करेंट से बच्ची कि मौत

     


    बांसडीह। कोतवाली क्षेत्र के  गोड़धप्पा गांव के बिंद बस्ती में शुक्रवार की देर सायं भूलन बिन्द की तीन वर्षीय लड़की लल्ली की बिजली के पोल के अर्थिंग में करेंट से मौत हो गयी।   मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने  बिजली उपकेंद्र पर बात कर बिजली  कटवाया । परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।