बलिया न्यूज : देवर पर तेजाब फेंकने वाली भाभी को पुलिस ने भेजा जेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया न्यूज : देवर पर तेजाब फेंकने वाली भाभी को पुलिस ने भेजा जेल


      बलिया, पुलिस अधीक्षक  श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा घर पर रखे चोक नाली को खोलने वाले पदार्थ को अपने देवर के ऊपर फेकने वाली 01 नफर वांछित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, भेजी गयी जेल ।

    यह भी पढ़े- बलिया BREAKING:एक हजार लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

    उल्लेखनीय है कि थाना फेफना  के निरीक्षक अपराध श्री अनवर अली खान मय फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 174/2022 धारा 326A/302  भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता अजरा खातून पत्नी परवेज अहमद निवासी मिढ्ढा थाना फेफना जनपद बलिया को जिला अस्पताल बलिया से गिरफ्तार किया गया । उक्त महिला अभियुक्ता द्वारा दिनांक 20.07.2022 को पारिवारिक विवाद के चलते अपने सगे देवर परवेज अहमद के ऊपर घर पर रखे चोक नाली को खोलने वाला पदार्थ डालकर जख्मी कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना फेफना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया व आज दिनांक 21.07.2022  को वांछित अभियुक्ता की गिरफ्तारी की गयी है ।  थाना फेफना द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्ता को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

    संबन्धित अभियोग-

    1. मु0अ0सं0 174/2022 धारा 326A/302  भादवि  थाना फेफना जनपद बलिया ।

    गिरफ्तार अभियुक्ताः-

    1. अजरा खातून पत्नी परवेज अहमद निवासी मिढ्ढा थाना फेफना जनपद बलिया 

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

    1. निरीक्षक अपराध श्री अनवर अली खान थाना फेफना बलिया

    2. का0 अनुपम मौर्या थाना फेफना बलिया

    3. का0 शैलेन्द्र यादव थाना फेफना बलिया

    4. म0का0 आरती यादव थाना फेफना बलिया

    5. महिला हो0गा0 सन्नो परवीन थाना फेफना बलिया