बलिया : आपसी सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार, खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : आपसी सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार, खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्यवाही

    बांसडीह,स्थानीय कोतवाली में  शुक्रवार को श्रावण मास अंतर्गत आने वाली सोमवारी व मोहर्रम/ताजिया त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र की  अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि व्रत व त्यौहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है, श्रावण मास भगवान शंकर का मास है।सभी क्षेत्र के मंदिरों पर पुलिस अपनी ड्यूटी में रहेगी।कही भी दर्शन आदि चीजो के लिये कुछ गड़बड़ी न हो। नगर व कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों  में निकलने वाले तजिया जुलुस शांति पूर्वक निकले कही कोई अप्रिय घटना न हो।नगर पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि  साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो। जुलुस के सम्बन्ध में शासन  द्वारा जारी गाइड लाइन के अन्तर्गत ही ताजिया का निर्माण करायें। सभी को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। कहा कि किसी भी गड़बड़ी की आपसूचना तत्काल पुलिस को दें त्वरित तथा कड़ी कार्यावाही की जायेगी। 

    यह भी पढ़े-बलिया BREAKING:एक हजार लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

    प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद सभी लोगो को आगाह करते हुए कहा कि आप सभी फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप  पर ऐसा कोई पोस्ट ना डालें जिससे समाज में गलत संदेश जाय व वैमनस्यता का वातावरण बनें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रखे जाने वाले ताजियों जिसमे स्करपुरा,सुल्तानपुर,बांसडीह कस्बा,सेमरी,केवरा,राजागाव खरौनी  के ताजिया दारो से परेशानियों के बाबत पूछा।बिजली विभाग के जे ई को निर्देश दिया गया कि आप लोग जुलूस के दौरान मौजूद रहेंगे।कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिये पर्याप्त पुलिस मुस्तैद रहेगी।


    बैठक में मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज रामशंकर,रामाश्रय यादव ,आनन्द गौत्तम,सुनील कुमार सिंह,प्रतुल कुमार ओझा,अभिषेक मिश्र मिंटू, मुखिया पांडेय,राकेश मिश्रा, मुन्ना मिश्र,सिंटू मिश्र,जुल्फिकार अली खां,अब्दुल वहाब,हमीदुल्ला,मु मुर्तजा,शमशुल हक अंसारी,रियाजुद्दीन,नसीरुद्दीन आदि लोग रहे।