बलिया समाचार : शिकायत के बावजूद भी नही हुवा सड़क मरम्मत का कार्य
बाँसडीह, कस्बा स्तिथ सप्तऋषि द्वार से इलाहाबाद बैंक होते हवे बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण लोगो की समस्यायों कप देखते हुवे सोमवार के दिन नगर पंचायत के युवा समाज सेवी दिग्विजयसिंह छोटू ने बाँसडीह एसडीएम को सम्बोधित पत्रक तहसीलदार प्रवीन सिंह को सौपा ।
पत्रक में समाज सेवी दिग विजय सिंह ने उलेख किया है कि जर्जर सड़क की मरमत को लेकर कई बार शिकायत की बाउजूद भी जिमेदार लोग लापरवाह बने हुवे है। हालात यह है कि मरमत न होने के कारण आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।वही सड़क मरमत के साथ साथ गायब खसरा को उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि आम जन मानस को राहत मिल सके ।वही युवा समाज सेवी दिग्विजयसिंह छोटू ने चेतावनी देते हुवे कहा कि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो 1 अगस्त को आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हूंगा ।जिसकी सारी जिमेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में विनय मिश्रा, विजय सिंह, मोहन सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, संजीत गुप्ता, जितेंद्र पटेल, ललकु मिश्रा,अख्तर हुसैन,शतोष कुमार, लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे