बलिया : इस नगर में जर्जर सड़क के लिए भिक्षाटन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस नगर में जर्जर सड़क के लिए भिक्षाटन

     

    बांसडीह।स्थानीय'कसबे के नगर पंचायत के तिराहे स्थित सप्तऋषि द्वार से लेकर बड़ी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जो वर्तमान समय मे बहुत ही जर्जर अवस्था मे है और जिसके कारण प्रत्येक दिन आम लोग चोटिल हो रहे है।आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी अब तक इसके निर्माण न होने को लेकर शनिवार को आक्रोशित महिलाओ और आम लोगो ने नगर पंचायत में नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में सड़क निर्माण हेतु विरोध स्वरूप भिक्षाटन किया और कहा कि इसे नगर पंचायत प्रशासन को सौंपा जायेगा जिससे वह सड़क का निर्माण कर सके।

    बताते चले कि यह जर्जर हो चुकी सड़क पर पैदल आवागमन कठिन हो गया है। दो पहिया और बड़े वाहन मुश्किल से आ जा रहे हैयही नहीं इस सड़क मार्ग पर बहुत से वाहन तो पलट चुके और कई लोग घायल तक हो चुके है बावजूद नगर पंचायत के जिम्नमेदार अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ रहे है।

    नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त सड़क को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया लेकिन पता नही क्या कारण है कि नगर पंचायत प्रशासन अब तक इस सड़क का निर्माण नही करा पाया है जबकि प्रदेश में चल रही योगी सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु बड़ी बजट दिया गया है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन सरकार की छवि को धूमिल करने पर लगा हुआ है।श्री ओझा ने बताया कि आज सड़क निर्माण न होने से आक्रोशित महिलाओ और स्थानीय लोगो ने नगर पचायत प्रशासन को नींद से जगाने हेतु विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक भिक्षाटन किया और कहा कि भिक्षाटन से मिले पैसो को नगर पंचायत प्रशासन को भेजा जायेगा जिससे सड़क का निर्माण हो सके।इस अवसर पर तेजबहादुर रावत,सुमन पटेल,शशि देवी,देवान्ति देवी, अंजू देवी,राकेश प्रजापति,गोलू गुप्ता,अमित मिश्रा,शशि तिवारी,शेखर कुशवाहा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।