बलिया ब्रेकिंग :आजादी के बाद अब तक नहीं पहुची बिजली,कांग्रेसियों ने किया अनोखे तरह से प्रदर्शन
बाँसडीह। नगर पंचायत के वार्ड नं तीन स्थित सतपोखर व मझवा बस्ती में आज़ादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी बिजली नही पहुँचने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता धीरे धीरे आन्दोलन तेज कर रहे है।रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में बस्ती के लोगो ने क्षेत्र के जनहित के कार्यो के प्रति उदाशीन पड़ गये जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों के खिलाफ प्रतीकात्मक भैस के आगे बिन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि ये हमारे लिए कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज तक इस बस्ती में बिजली नही पहुच पाई यहाँ के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए शर्म की बात है लगातार संघर्ष करने के वावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंग रहा लगातार SDM, बिजली विभाग के विधुत विवरण अभियंता व एक्सीयन ,SDO सबसे सम्पर्क करने के वावजूद भी अब तक कुछ नही हुआ लगातार चक्काजाम,धरना,ज्ञापन करने पर भी कोई सुनवाई नही हो रहा है।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष विजेंदर पाण्डेय मुखिया जी, अमित राजभर,सुभाष राजभर,संतोष राजभर,बंधु राजभर, शिवनाथ राजभर,राजमुनि देवी,लचिया राजभर,अमिता राजभर,बासमती देवी आदि सतपोखर बस्ती के लोग रहे !
हम गांधीवादी तरीके से संघर्ष कर रहे है पर अगर बिजली विभाग के उच्चधिकारियों द्वारा जल्बद ही बस्ती में विधुतीकरण नही किया गया तो गांधीवादी तरीका छोड़ भगत सिंह का रूप लेने में देरी नही होगा।
- अभिजीत तिवारी सत्यम