President Election-2022: इसी हफ्ते हो सकता है राष्ट्रपति चुनाव का एलान
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग इस हफ्ते में इसका कभी भी एलान कर सकता है। ज्यादा संभावना है कि इसका एलान 10 या 11 जून को ही कर दिया जाए। वैसे वर्ष 2017 में राष्ट्रपति चुनाव का एलान सात जून को ही कर दिया गया था।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यह तैयारी उस समय तेज की है, जब मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में उससे पहले ही नए राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होनी है।चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी जरूरी तैयारियों पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि, इस बीच आयोग का फोकस राज्यसभा के चुनावों को संपन्न कराने को लेकर है, जो 10 जून को होने हैं।
इसके बाद ही राष्ट्रपति चुनाव का एलान होने की संभावना है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के साथ ही सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी वोट करते हैं।