बलिया: पुलिस ने शान्ति एव सुरक्षा के प्रति लोगो किया आश्वस्त
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु व आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थाना रसड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया।
इस दौरान आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग की गई। भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों व दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी रसड़ा, प्रभारी निरीक्षक रसड़ा व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।