बलिया: सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन



     सहतवार: जो समाज के लिए जीता और मरता है समाज उस को सम्मान   देता है और याद रखता है। माननीय संदीप बंसल जी पूर्व मंत्री /राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्य व्यापारी एवं उद्यमी हित में सराहनीय है ।यही वजह है कि देश का व्यापारी समाज उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाता है। उक्त बात संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी श्री अरविंद गांधी एडवोकेट ने बलिया शहर के साहू भवन में आयोजित जन्मदिन समारोह में कही।

      उन्होंने  आगे कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल व्यापारी और उद्यमी हित के प्रतीक हैं ।यह संगठन सदैव व्यापारी और उद्यमी समाज हित में काम करता रहा है और रहेगा। इस संगठन द्वारा उठाए गए बहुत कार्य केंद्र और राज्य सरकार ने माना है और किया है। इसकी हम प्रशंसा भी करते हैं।जन्मदिन समारोह के अवसर पर श्री अरविंद गांधी एडवोकेट ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।साथ ही साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को केक खिलाया ।संगठन के उपस्थित पदाधिकारी सदस्य और व्यापारी बंधुओं ने माननीय संदीप बंसल के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रयाग चौहान ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद, जिला महामंत्री विनोद वर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता ,तुरहा संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश तूरहा ,अमीर चंद गुप्ता ,अंजनी गुप्ता ,संजय गुप्ता ,संतोष गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता ,राज किशोर गुप्ता, सुनील कुमार जयसवाल ,ओम प्रकाश वर्मा ,रविंद्र पटेल ,शिवानंद गुप्ता ,मुन्ना राय ,गुड्डू यादव, मोहन गुप्ता ,कन्हैया गुप्ता, शंकर दानी आदि बहुत सारे संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता और व्यापारी गण उपस्थित रहे।