बलिया ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी ने इनको बनाया जिलाध्यक्ष,कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर
यह भी पढ़े -Ballia News : तेज रफ़्तार का कहर ने मासूम समेत ली चार की जान,दो गंभीर रूप से घायल
इसके पूर्व सुशांत राज भारत बलिया जिले में पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में, 362 विधानसभा के प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। सुशांत भारत कोलकाता विश्वविद्यालय से पढ़े हुए युवा है। जो एक बड़ी कंपनी की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए थे। और लगातार सामाजिक संघर्षों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हैं। सुशांत राज भारत ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संस्तुति के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश के द्वारा मुझे जिला अध्यक्ष बलिया के रूप में मनोनीत किया गया। जिसके लिए मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी बलिया को हर गांव के हर बूथ तक जाकर मजबूत करने का काम करूंगा। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को जन जन तक पहुंचा कर आम जनता को पार्टी से जन जन को जोड़ने का काम करूंगा ताकि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी मजबूत पकड़ बना सके । एक राजनीतिक विकल्प के रूप में जनता के बीच स्थापित हो चुके है इसलिए मैं सदैव निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा। जिले के तमाम समाजिक लोग पार्टी के कार्यकर्ता लगातार बधाइयां और शुभकामना संदेश दे रहे हैं उनका भी बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।