BALLIA NEWS : चोरी की मोटर साईकिल के साथ एकगिरफ्तार
बलिया :थाना नरही पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर iSmart के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उ0नि0 उमापति गिरी मय हमराह का0 रितेश मिश्रा, का0 राहुल यादव के साथ देखभाल क्षेत्र / चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन सोहांव ब्लाक में चेकिंग में मामूर थे कि सूचना मिली एक व्यक्ति सोहांव ब्लाक के पास चोरी की मोटर साइकिल लेकर बेचने की फिराक में ग्राहक का इन्तजार कर रहा है । इस सूचना पर सोहांव ब्लाक के पास पहुंचकर अभियुक्त लक्ष्मीदत्त यादव पुत्र शिवनरायन यादव निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना नरही जनपद बलिया को समय 10.00 बजे गिरफ्तारी किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर iSmart नं0 UP60Y5271 जिसका नम्बर प्लेट बदला हुआ बरामद हुआ ।
यह भी पढ़े -Ballia Breaking : गैंगेस्टर एक्ट के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही पर क्रमशः मु0अ0सं0 155/22 धारा 411,420,467,468 IPC पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त लक्ष्मीदत्त यादव उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।