Ballia Breaking : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगाया कैम्प,बिना रजिस्ट्रेशन/लाइसेन्स के चलेगी प्रतिष्ठान तो होगी कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia Breaking : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगाया कैम्प,बिना रजिस्ट्रेशन/लाइसेन्स के चलेगी प्रतिष्ठान तो होगी कार्यवाही

     

    बलिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को माह जून 2022 तक लाइसेन्स/रजिस्ट्रेशन से आच्छादित करने का आदेश दिया गया है । जिसके क्रममें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को दुर्गा मन्दिर के निकट गुदरी बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने कैम्प लगाया गया। जिसमे रजिस्ट्रेशन केलिए आनलाइन फार्म भरवाने के साथ फीस जमा करने का काम किया गया।कैम्प में 75 व्यापारियों के लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी की गयी जिसमे चार का लाइसेन्स मौके पर ही निर्गत कर दिया गया ।

    इस अवसर पर दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों से अपील की जो भी व्यक्ति खाद्य से सम्बन्धि कारोबार कर रहा है, वह FSSAI द्वारा बनने वाला खाद्य लाइसेन्स या पंजीकरण अवश्य बनवा लें।  अगर बिना रजिस्ट्रेशन/लाइसेन्स के प्रतिष्ठान चलती हुई पायी जायेगी तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। कैम्प में प्रेम कुमार यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चंद्र प्रकाश यादव तथा 2 कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे ।