BALLIA BREAKING : मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पर पुलिस का शिकंजा,कब्जे से मादक पदार्थ बरामद
बलिया : थाना पकड़ी पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता । दिनांक 15.06.2022 की रात्रि करीब 22.05 बजे प्र0नि0 पकड़ी श्री शत्रुघ्न कुमार मय हमराह का0 यशवंत मिश्रा, दिलीप कुमार गौतम, म.का. प्रज्ञा सिंह, आ.चा. शैलेन्द्र कुमार यादव द्वारा अभियुक्त मंजीत सिंह उर्फ शेरा पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पकड़ी थाना पकड़ी जनपद बलिया को 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ बहद ग्राम पकड़ी से गिरफ्तार किया गया ।
यह भी देखे - Ballia Breaking : गैंगेस्टर एक्ट के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी देखे-BALLIA NEWS : चोरी की मोटर साईकिल के साथ एकगिरफ्तार
\बरामदगी के आधार पर थाना पकड़ी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 69/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 69/22 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना पकड़ी बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. मंजीत सिंह उर्फ शेरा पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पकड़ी थाना पकड़ी जनपद बलिया
बरामदगी :-
1. 01 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-
1. प्र0नि0 श्री शत्रुघ्न कुमार थाना पकड़ी जनपद बलिया
2. का0 यशवंत मिश्रा थाना पकड़ी जनपद बलिया
3. दिलीप कुमार गौतम थाना पकड़ी जनपद बलिया
4. म.का. प्रज्ञा सिंह थाना पकड़ी जनपद बलिया
5. आ.चा. शैलेन्द्र कुमार यादव थाना पकड़ी जनपद बलिया