BALLIA Breaking : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच गिरफ्तार
गड़वार,बलिया। थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी कर एक जगह इकठ्ठा कर बेचने की योजना बना रहे पांच शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। रतसर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह को शनिवार की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नूरपुर-पड़वार मार्ग पर पुल के समीप पांच संदिग्ध व्यक्ति पांच मोटरसाइकिल के साथ हैं। सूचना पर विश्वास करके रतसर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह व ताखा चौकी प्रभारी फूल चंद यादव हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर गए। पुलिस को देखते ही पांचों भागने लगे। किसी तरह से पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए पांच व्यक्तियों ने अपना नाम सोनू शर्मा पुत्र नथुनी शर्मा निवासी तीखा थाना फेफना, लालबाबू उर्फ तूफानी राम पुत्र विजेंदर राम निवासी सिकरिया थाना गड़वार, सनी पासवान पुत्र सुरेंद्र पासवान निवासी बहादुरपुर कारी, थाना गड़वार, मनजंय दास पुत्र राम ललित निवासी पियरहि थाना गड़वार, असलम खान पुत्र इम्तियाज निवासी पियरहि बताया।
BALLIA BREAKING : भयमुक्त वातावरण शासन की प्राथमिकता,सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की पैनी नजर
इनके पास से पुलिस को पांच चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। अभियुक्त पांचों मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने ई चालान एप पर मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर से ट्रेस किया तो वाहन स्वामी दूसरे निकले। जबकि नंबर प्लेट के अनुसार दूसरे वाहन स्वामी निकले। पकड़े गए पांच अभियुक्त में से एक अभियुक्त सोनू शर्मा के पास से पुलिस को एक नाजायज तमंचा भी मिला। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रतसर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह, ताखा चौकी प्रभारी फूलचंद यादव, कांस्टेबल राकेश कुमार, हर्ष यादव, उमेश साहनी, मनीष कुमार रहे।