BALLIA Breaking : नूपुर शर्मा के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी, युवक को मंहगा पड़ गया - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BALLIA Breaking : नूपुर शर्मा के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी, युवक को मंहगा पड़ गया



    रेवती। फेसबुक पर नूपुर शर्मा के विरूद्ध लिखना एक युवक को उस वक्त मंहगा पड़ गया। जब पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।


    BALLIA BREAKING : विधायक ने 262 छात्राओं को दिया स्मार्टफोन,छात्राएं स्मार्टफोन पाकर प्रसन्न

     कस्बा के वार्ड संख्या 10 निवासी याकूब अंसारी पुत्र अब्दुल रहमान ने शनिवार को अपने फेसबुक वॉल पर नूपुर शर्मा पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कस्बा निवासी एक युवक ने जिले के विभिन्न अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को टैग कर उक्त मैसेज को अटैच करते हुए ट्वीट कर दिया। अपने ट्वीट में युवक ने ऐसे अशोभनीय टिप्पणी से क्षेत्र व इलाके का सद्भाव बिगड़ने की आशंका जाहिर की थी। ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने बीती रात एसएचओ रामायण सिंह की तहरीर पर सम्बंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए शनिवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जिसे रविवार को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।