Ballia Breaking News : शहर/रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले 124 उपद्रवी गिरफ्तार, SP ने युवाओं के परिजनो से किया यह अपील, देखे वीडियो - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia Breaking News : शहर/रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले 124 उपद्रवी गिरफ्तार, SP ने युवाओं के परिजनो से किया यह अपील, देखे वीडियो


    बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू की गयी अपराध एवं अपराधियो से मुक्त/भय मुक्त नीति को धरातल पर लागू किये जाने के उद्देश्य से अपराधियों/दंगाईयों/बलवाईयों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक जनपद राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे धर/पकड़/गिरफ्तारी के सघन अभियान के क्रम में बलिया ने शहर/रेलवे स्टेशन में उपद्रव करने वाले124 को गिरफ्तार किया है।अन्य उपद्रवियों की तलाश तेज हो गयी है

    उल्लेखनीय है कि बलिया शहर में दिनांकः17.05.2022 को दिन में भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन बलिया/शहर में अशान्ति पैदा करके उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर (01. मु0अ0सं0 296/2022 धारा 188,147,148,336,436,427,34 भादवि व 7 CLA ACT, एवं धारा 146,147,150,151 रेलवे एक्ट 02. मु0अ0सं0 297/2022 धारा 452,323,427 भादवि0 व जीआरपी बलिया में भी इस संबंध में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

    इस सम्बन्ध में बलिया पुलिस द्वारा कल से अबतक चिन्हित किये गये कुल 124 नफर उपद्रवी/उत्पातीयों को गिरफ्तार किया गया है । अन्य उपद्रवीयों को सीसीटीवी फुटेज,उपलब्ध वीडियो व सर्विलांस टीम की मदद से चिन्हित कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

    *पंजीकृत अभियोगः-*

    01.  मु0अ0सं0 296/2022 धारा 188,147,148,336,436,427,34 भादवि0 व धारा 7 CLA ACT, एवं धारा 146,147,150,151 रेलवे एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

    02.  मु0अ0सं0 297/2022 धारा 452,323,427 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।