BALLIA BREAKING : मोटर साईकिल के साथ शातिर चोर को BALLIA POLICE ने पकड़ा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BALLIA BREAKING : मोटर साईकिल के साथ शातिर चोर को BALLIA POLICE ने पकड़ा

    बलिया:पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जिसमे कोतवाली बलिया पुलिस ने एक शातिर चोर  गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से  एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।


    यह भी पढ़े - BALLIA BREAKING : योगीराज श्री चैनराम बाबा समाधि स्थल के महंत राजेश्वर दास जी ब्रम्हलीन,अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

    उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय  मय फोर्स द्वारा  अभियुक्त विशाल गुप्ता  पुत्र संजय गुप्ता निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली ,जिला बलिया को मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 10.06.2022 को वैशाली तिराहे के पास से समय करीब रात्रि 18.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

    सम्बन्धित अभियोग-

    1. मु0अ0सं0- 283/2022 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि  थाना कोतवाली बलिया ।

    गिरफ्तार अभियुक्तः-

    1. विशाल गुप्ता  पुत्र संजय गुप्ता निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली  जिला बलिया ।

    बरामदगीः-

    (1) 01 अदद मोटर साइकिल (UP60AA7385)

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

    1. उ0नि0 श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय थाना कोतवाली बलिया ।

    2. का0 अनिल सिंह थाना कोतवाली बलिया ।

    साभार- सोशल मिडिया सेल (बलिया पुलिस)