Ballia Breaking : झगड़ा फशाद करने वाले कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध,151 की हुई कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia Breaking : झगड़ा फशाद करने वाले कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध,151 की हुई कार्यवाही



     बलिया : थाना  बांसडीह रोड पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 05 व्यक्तियों के  विरूद्ध की गयी 151 Cr.P.C की कार्यवाही । 


    पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर  द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने  हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 13.06.2022 को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री राज कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा विभिन्न मामलों में झगड़ा फशाद करने वाले कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।