बलिया: सतीश चन्द्र कॉलेज में मनायी गयी संत कबीर की 624 जयंती
बलिया।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को सतीश चन्द्र महाविद्यालय (बलिया) के प्राचार्य डॉ बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय के निर्देशन में मानवीय मूल्यों के सशक्त पक्षधर क्रांतिकारी संतशिरोमणि संत कबीर दास जी की 624 जयंती को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि डॉ उमेश कुमार सिंह (गणित विभागाध्यक्ष) एवं अध्यक्ष डॉ रामअवतार ओझा (पुस्तकालयाध्यक्ष) ने माँ सरस्वती और संत कबीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीपति कुमार यादव ने संत कबीर के बीजक के विभिन्न पदों को रखते हुए कहा साधु बिरछ सद्ज्ञान फल, शीतल शब्द विचार,जग में होते साधु नहीं, जरि मरता संसार।।
जिसके उपरांत अन्य वक्ताओं ने संत कबीर के जीवन को अपने विचारों में रखते हुए सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रो• डॉ चन्द्रकांत यादव जी, प्रो• अखिलेश चौबे जी (हिन्दी विभाग) बृजेश तिवारी जी ओम प्रकाश जी, आरती पांडेय, विकाश दुबे, प्रतीक ओझा, प्रियांशु पाठक,राकेश गुप्ता, दीक्षा पाठक, सुप्रिया पाठक, प्रियंबदा पाठक, गीतांजली ओझा खुशबू सिंह, रेखा यादव रिंकी गोस्वामी नेहा मिश्रा, रैना कुमारी एवं अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीपति कुमार यादव जी एवं मंच-संचालन अंजनी कुमार मिश्र ने किया।
साभार -अंजनी कुमार मिश्र