बलिया : "डिबरी" युग में है बलिया के इस कस्बे का वार्ड
बाँसडीह।कस्बे के वार्ड नम्बर तीन के सतपोखर बस्ती में आजादी के बाद से अब तक बिजली न पहुचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में बांसडीह उपजिलाधिकारी दुष्यन्त मौर्या को ज्ञापन दिया गया।
अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि आजादी के समय से सतपोखर बस्ती में बिजली नही पहुचना यहाँ के प्रशासन व बिजली विभाग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। डिबरी युग में है यह वार्ड ,जनता बिना बिजली के कैसे रह रही है इसका दर्द किसी को नही है। सरकार द्वारा जो किरोसिन तेल दिया जाता था वो भी बन्द कर दिया गया। बिजली के लिए छात्र परेशान है। अगर जल्द से जल्द यहां पर बिजली नही पहुचा तो इस बस्ती के लोगो के साथ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कुछ कार्यवाही नही हुई तो हम शांत नही बैठेंगे और इसकी जिम्मेदारी पुरी बांसडीह प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुखिया पाण्डेय, दिग्विजय सिंह,अनिल तिवारी,शुभम सिंह,मनोरमा देवी,शुशीला राजभर,फूलमती देवी,अमित भर,राजकुमारी, मंजू,आरती देवी,राजू भर,मंगल मिश्रा,रेखा देवी,राणा सिंह इत्यादि लोग रहे।