बलिया :राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन स्वयं सेविकाओ ने चलाया साक्षरता अभियान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन स्वयं सेविकाओ ने चलाया साक्षरता अभियान

    बाँसडीह।राजवारवीर स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पी जी कालेज मे सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन स्वयं सेविकाओ द्वारा साक्षरता अभियान चलाया गया।
    मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग कुंवर सिंह पी जी कालेज बलिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ कुमार एसोसिएट प्रोफेसर समाज-शास्त्र श्री अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज दुबे छ्परा बलिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बौद्घिक सत्र का शुभारम्भ किया गया।


    शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने यह बताया कि,शिक्षा का उद्देश्य केवल सूचना सम्प्रेषण मात्र नही है , बल्कि वांछित शैक्षिक लक्ष्यों के साथ विद्यार्थी का व्यापक समझ विकसित करना होता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओ को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यो के बारे मे अवगत कराते हुए बताया कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन कर सतत् विकास लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।वहीं स्वयंसेवको को प्रेरित करते हुए
    इस अवसर पर डा हरिमोहन सिंह, मनोज चतुर्वेदी, आभिनव पाठक ,विन्ध्याचल कुमार सोनी,प्रियंका पाण्डेय , रितेश सिंह, हिमांशु शेखर, गौरव , शिव प्रकाश ,लल्लन जी, रमाशंकर यादव उपस्थित रहे । संचालन डा राधेश्याम पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम अधिकारी डा बदरे आलम ने मुख्य अतिथि जी का आभार प्रकट किया।