बलिया : सात गोबंशो के साथ दो गौ तस्कर गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सात गोबंशो के साथ दो गौ तस्कर गिरफ्तार




    बाँसडीह। जनपद में गो तस्करी करने वालो के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार को उपनिरीक्षक रविन्द्र नाथ पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो अभियुक्त 7 गोवंश को लेकर गोवध हेतु बिहार ले जा रहे हैं। बाँसडीह पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हुसेनाबाद में दबिश देकर दो अभियुक्तों को एवं उनके कब्जे से 7 गोवंश को बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में बांसडीह थाना अंतर्गत ग्राम हुसैनाबाद में पैकड़ नट पुत्र फहु नट एवं देवानंद नट पुत्र पैकड़ नट निवासीगण सुरहिया थाना सहतवार जनपद बलिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दोनों अभियुक्तों द्वारा हुसेनाबाद के मीडिल स्कूल के पीछे गोवंशीय पशुओं को छिपाए हुए थे । उक्त दोनो अभियुक्त गोवंशीय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाने की फिराक में थे ।उपरोक्त दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बांसडीह पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।