बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने PM आवास के लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने PM आवास के लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात


     बाँसडीह। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 3,42,322 लाभार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए पहली,दूसरी एवं तृतीय किस्त के रूप में 2,409 करोड़ों रुपए की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग का सीधा प्रसारण नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड नंबर आठ स्थित धर्मशाला में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत बाँसडीह के 104 लाभार्थी लाभान्वित हुए। जिनका पहला, दूसरा एवं तीसरा किस्त शामिल रहा। लाभार्थियों में तारा मुनी देवी, शारदा देवी,उर्मिला देवी,सरवन राजभर, राज मुन्नी देवी, राधिका देवी,लालसा देवी, लाल बहादुर,सीता देवी,रानी देवी, सहित कुल 104 लाभार्थियों को यह लाभ मिला। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी,कपड़ा और मकान देने के नारे और वादे आजादी के बाद से ही चलते रहें, लेकिन इन नारों को हकीकत में बदलने का कार्य हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किय।आज उसी का परिणाम है कि हर व्यक्ति को मकान की गारंटी, हर व्यक्ति को आजीविका गारंटी और रोटी की गारंटी केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर दे रही है।  मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत  नगर पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती रेनू सिंह  एवं अधिशासी अधिकारी  सीमा राय ने  लाभार्थियों  को  ससमय  अपना  आवास  निर्माण  करने  को  कहा । 

    वही चेयरमैन और ईओ ने लाभार्थियों से कहा कि यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी लाभार्थी किसी भी पैसा ना दे वह कोई पैसा आपसे मांगता है तो तत्काल इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय में दें। इस मौके पर सभासद विजय कुमार गुप्ता,ईश्वर चंद्र ,प्रवीण,झमन सिंह,अरविंद,परशुराम सिंह एवं जिला विकास नगरीय अभिकरण (डूडा)के जेई  विश्वजीत सिंह व बृजेश पाल नगर पंचायत के बड़े बाबू सूर्य प्रकाश सिंह, मनोज यादव,जयप्रकाश सहित अन्य लाभार्थी मौजूद रहे।